India lost their first wicket after they were put to bat first by Bangladesh. Shikhar Dhawan was bowled out for 35 runs. Bangladesh skipper Mahmudullah won a crucial toss and immediately invited India skipper Rohit Sharma to bat first in the fifth T20I in the ongoing Nidahas Tri-nation series. Teams batting second have always won in this series and that could be the case which prompted the Bangladesh skipper to chase here at M Premadasa Cricket Stadium.
भारत को लगा पहला झटका, रूबेल ने धवन को किया बोल्ड। 27 गेंदों में 35 रन बनाकर हुए आउट। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का 5वां मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया जहां भारत को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।